मुख्य आरक्षी की असामयिक मौत, राजकींय सम्मान के साथ दी गयी श्रद्धाजंलि
मीरजापुर, 25 जुलाई (हि.स.)। जौनपुर जनपद के सिकरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कसनही सेउर गांव निवासी इन्दल कुमार (35) की गुरुवार को हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। मृतक की बैरक में अपने बेड के पास झाडू लगाते समय अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक इन्दल कुमार 10 जनवरी 2011 को पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुआ था। मुख्य आरक्षी इन्दल कुमार के दुःखद निधन पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने मृतक के परिजन की उपस्थिति में राजकींय सम्मान के साथ शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।