राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर सपा के छोटे लाल खरवार भारी मतों से जीते

राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर सपा के छोटे लाल खरवार भारी मतों से जीते
WhatsApp Channel Join Now
राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर सपा के छोटे लाल खरवार भारी मतों से जीते


सोनभद्र, 04 जून (हि.स.)। राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी छोटे लाल खरवार भाजपा गठबंधन अपना दल के रिन्की कोल को एक लाख, 29 हजार, 234 वोटो से हराकर विजयी घोषित हुए हैं। छोटे लाल खरवार को 4 लाख, 65 हजार, 848 वोट मिला है, जबकी दूसरे स्थान पर रही रिन्की कोल को 3 लाख, 36 हजार, 614 वोट मिला। बसपा प्रत्याशी धनेश्वर गौतम 1 लाख, 18 हजार, 778 वोट पाकर तीसरे स्थान पर थे।

समाजवादी पार्टी के छोटे लाल खरवार राबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार सांसद चुने गए हैं। दूसरी बार सांसद चुने गए छोटेलाल खरवार चकीया विधानसभा के नौगढ़ क्षेत्र के मंगरही गांव के निवासी हैं। इनका जन्म एक सामान्य परिवार में हुआ है। पहली बार यह वर्ष 2014 में भाजपा के चुनाव चिन्ह पर सांसद चुने गए थे। वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट अपने सहयोगी पार्टी अपना दल को दे दिया था, जिसके कारण छोटे लाल खरवार चुनाव नहीं लड़ पाये थे। इस बार भी भाजपा ने राबर्ट्सगंज सीट अपना दल को दे दिया था,जिससे वर्तमान सांसद पकौड़ी लाल कोल की बहु रिन्की कोल चुनाव लड़ी। सभी पार्टियों द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा हो रही थी इसीबीच छोटे लाल खरवार ने भाजपा को छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले लिए और इंडिया गठबंधन की तरफ से समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़े और विजयी घोषित हुए।

पहली बार सांसद बनने के बाद यह राबर्ट्सगंज मुख्यालय पर निवास करते थे और जनता की सेवा में हमेशा लगे रहे। दूसरी तरफ भाजपा अपना दल से सांसद रहे पकोड़ी लाल कोल की छवि अच्छी नहीं रही। ब्राह्मण व ठाकुर को अपशब्द बोलने का वीडियो वायरल होने के बाद वर्तमान सांसद की छवि बहुत खराब हो गई थी और अपना दल पार्टी ने वर्तमान सांसद पकौड़ी लाल का टिकट काटकर उनके बहु छानबे विधायक रिन्की कोल को दे दिया। वह भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं की रैली करने के बावजूद चुनाव हार गई। मतदाताओं को यह लगा की यह भी चुनाव जितने के बाद क्षेत्र में दिखाई नहीं देंगी और न ही विकास कार्यों से इनका लेना देना होगा। भाजपा द्वारा सोनभद्र जिले में अपना दल को कइ महत्वपूर्ण पद देने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/पीयूष

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story