छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाला प्रधानाध्यापक निलंबित
बाराबंकी 5 मार्च (हि.स.)। थाना टिकैत नगर के सरकारी विद्यालय के हेड मास्टर पर विद्यालय में पढ़ने वाली बच्चियों ने अश्लील हरकत करते हुए गंदी बातें करने का आरोप लगाने की अपने परिजनों से बताई तो अभिभावक विद्यालय पहुंचकर घंटों हंगामा किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएसए ने विद्यालय के हेड मास्टर को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए है।
बुधवार दोपहर जिले के पूरे डलई ब्लॉक के रेवधा गांव के माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ईश्वर चंद्र विद्यासागर पर स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों ने विज्ञान पढ़ाने के बहाने अश्लील हरकताें का आराेप लगाया। विरोध करने पर शिक्षक ने छात्राओं को मारा पीटा और स्कूल से नाम काटने की धमकी दी। छात्राओं ने जब इसकी शिकायत अपने परिजनों से की तो दर्जनों अभिभावकों ने विद्यालय का घेराव कर हंगामा करने लगें। सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने आरोपी हेड मास्टर को टिकैतनगर कोतवाली लेकर आई तो पीछे-पीछे छात्राओं के अभिभावक और ग्रामीण भी कोतवाली पहुंच गए और छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले हेड मास्टर के खिलाफ सामूहिक रूप से तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करने लगे। जानकारी पर कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी मनीराम वर्मा मौके पर पहुंचे अध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देकर अभिभावकों का गुस्सा शांत करवाया। बीएसए संतोष देव पांडे ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। थाना प्रभारी टिकैत नगर ने बताया कि अभिभावकों द्वारा संयुक्त रूप से तहरीर दी गई है कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी