शिवाजी महाराज चौक पर 110 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराया
मुरादाबाद, 14 अगस्त (हि.स.)। मंडलायुक्त आंजनेय सिंह और महापौर विनोद अग्रवाल ने छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर बुधवार को 110 फीट ऊंचा तिरंगा झंडे काे फहराया। झंडा राेहण के दाैरान वहां उपस्थित शिवसेना उद्धव गुट के जिला प्रमुख वीरेंद्र ने छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर छत्रपति शिवाजी की मूर्ति लगाने की मांग की। इसके बाद महापौर विनोद अग्रवाल ने नगर निगम की ओर से छत्रपति शिवाजी की विशाल मूर्ति लगवाने का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।