अल्पसंख्यक छात्रों को संविधान का इल्म रखना वक्त की जरुरत: मुफ्ती सलीम बरेलवी

अल्पसंख्यक छात्रों को संविधान का इल्म रखना वक्त की जरुरत: मुफ्ती सलीम बरेलवी
WhatsApp Channel Join Now
अल्पसंख्यक छात्रों को संविधान का इल्म रखना वक्त की जरुरत: मुफ्ती सलीम बरेलवी


बरेली, 18 दिसम्बर (हि.स.) । अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर दरगाह आला हजरत स्थित मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी सरपरस्ती दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने सदारत की।

दरगाह से जुड़े मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि अल्पसंख्यक अधिकार के मौके पर एक गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें मदरसे के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन मदरसा क्लर्क अनवारुल सादात जुल्फी मियां ने किया। मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम के वरिष्ठ शिक्षक मुफ्ती मोहम्मद सलीम बरेलवी ने कहा कि यह अल्पसंख्यक अधिकार दिवस हमें आश्वस्त करता है कि हमारे देश के संविधान ने अल्पसंख्यकों को कुछ विशेष अधिकार दिए हैं जिनकी वजह से देश के अल्पसंख्यक अपने कल्चर,

अपनी संस्कृति,अपनी भाषा,अपने संस्थानों और अपने मज़हब को आज़ादी के साथ फरोग दिया हैं। इसलिए आज हमारे अल्पसंख्यक छात्रो को संविधान का इल्म(ज्ञान)रखना जरूरी है,ताकि वह अपने अधिकारों को जान कर उनको हासिल करने की कोशिश कर सकें और कोई उनके अधिकारों का हनन न कर सके। हुकूमतें समय-समय पर अल्पसंख्यक समुदाय के लिए जो योजनाएं बनाती हैं उनकी जानकारी हासिल कर के जन जन तक उनको पहुंचाना भी हमारी जिम्मेदारी है।

मदरसे के शिक्षक मास्टर कमाल ने कहा कि हमारा संविधान बहुत मजबूत है जिसमें अल्पसंख्यको को बहुत अधिकार दिए हैं। मदरसा प्रधानाचार्य मुफ्ती आकिल रज़वी ने कहा कि हम अपने मुल्क के संविधान पर फख्र करते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में अली,मुफ्ती जमील,मुफ्ती कलीमुररहमान,कारी अब्दुल हकीम,मास्टर जुबैर रज़ा खान आदि ने शिरकत की।

हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story