क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान चन्दौसी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर गुरूवार को स्वर्णिम शताब्दी समारोह

मुरादाबाद, 5 मार्च (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल में मंडल वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान चन्दौसी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर गुरूवार को 6 मार्च को स्वर्णिम शताब्दी समारोह का आयोजन किया जाएगा।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि ज़ोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट चंदौसी, गर्व के साथ अपनी शताब्दी मना रहा है, जो रेलवे प्रशिक्षण में 100 वर्षों की उत्कृष्टता को चिह्नित करता है। 02 मार्च 1925 को स्थापित क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान चंदौसी ने उत्तरी और उत्तर मध्य रेलवे के यातायात,वाणिज्यिक और यांत्रिक कर्मचारियों के कौशल और विशेषज्ञता के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दशकों से, यह रेलवे प्रशिक्षण में ज्ञान, अनुशासन और नवाचार का एक प्रमुख केंद्र रहा है, जिससे भारतीय रेलवे की दक्षता और सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान मिला है।
गोपाल कृष्ण गोखले की पहल पर ब्रिटिश शासन के दौरान स्थापितर्, त्ज्प् चंदौसी को शुरू में ष्रेलवे स्कूल ऑफ ट्रांसपोर्टेशन के रूप में जाना जाता था। अपने पहले प्रिंसिपल जीआर डैन (1925-1938) के नेतृत्व में, इसने एक मजबूत रेलवे प्रशिक्षण प्रणाली की नींव रखी। आज यह संस्थान सुरक्षा, सेवा और परिचालन उत्कृष्टता के प्रति समर्पित एक प्रमुख रेलवे प्रशिक्षण केंद्र के रूप में स्थापित है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल