बलिया : सनबीम स्कूल में दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता ''चतुरंग'' का हुआ शुभारंभ

बलिया : सनबीम स्कूल में दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता ''चतुरंग'' का हुआ शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
बलिया : सनबीम स्कूल में दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता ''चतुरंग'' का हुआ शुभारंभ


बलिया : सनबीम स्कूल में दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता ''चतुरंग'' का हुआ शुभारंभ


बलिया, 05 जुलाई (हि. स.)। शहर से सटे अगरसन्डा स्थित सनबीम स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय जनपदीय शतरंज प्रतियोगिता चतुरंग -2024 का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन जिले के नामचीन विद्यालयों के बच्चों ने अपना हुनर दिखाया। शतरंज प्रतियोगिता में सरस्वती बालिका विद्यालय रामपुर, नागाजी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर, शेमुशी विद्यापीठ, सेक्रेट हार्ट, ज्ञान कुंज एकेडमी व द होराइजन के बच्चे विभिन्न आयुवर्ग में प्रतिभाग कर रहे हैं।

प्रतियोगिता के प्रथम दिन सभी खिलाड़ियों ने अपने खेलों में सराहनीय प्रदर्शन किया। इसके पहले मुख्य अतिथि बीएसए मनीष सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला शतरंज संगठन के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह तथा जिला शतरंज संगठन के सचिव उमेश सिंह द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डा. कुंवर अरुण सिंह तथा प्रधानाचार्या डा. अर्पिता सिंह ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह दे कर किया। इस अवसर पर जिले की राष्ट्रीय रैंकिंग प्राप्त खिलाड़ी रिया मिश्रा को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन बतौर आर्बिटर ओंकार सिंह, आदित्य द्विवेदी, सुधीर सिंह, मनोज शर्मा, वीरेन्द्र राय व अजय तिवारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के खेल प्रशिक्षक पंकज कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह, एलबी रावत, तरुण सक्सेना व प्रीति गुप्ता आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story