चेकिंग के दौरान कार से बरामद 1.30 लाख रुपये जब्त
मुरादाबाद, 02 अप्रैल (हि.स.)। थाना डिलारी क्षेत्र में मंगलवार को डिलरा चौराहे पर बने बैरियर पर चेकिंग के दौरान टीम ने एक कार से 1 लाख 30 हजार रुपये बरामद किए हैं।
स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट रवि कुमार शर्मा व थानाध्यक्ष पवन कुमार टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने एक कार को रोकर उसकी तलाशी ली तो कार से 1.30 लाख रुपये मिले। कार मुरादाबाद के न्यू खुशहालपुर निवासी मनोज सिक्का चला रहे थे। कार चालक नकदी के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाया। स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट नकदी जब्त कर, कार थाने भेज दी और तहरीर भी दे दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।