यूपी बोर्ड : शिक्षकों के विवरण की जांच को वेबसाइट 23 से क्रियाशील

यूपी बोर्ड : शिक्षकों के विवरण की जांच को वेबसाइट 23 से क्रियाशील
WhatsApp Channel Join Now
यूपी बोर्ड : शिक्षकों के विवरण की जांच को वेबसाइट 23 से क्रियाशील


प्रयागराज, 22 नवम्बर (हि.स.)। यूपी बोर्ड 2024 के इण्टरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि 25 जनवरी घोषित हो चुकी है। प्रदेश के समस्त प्रधानाचार्य अपने विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के विवरण की जांच वेबसाइट पर करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए 23 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक वेबसाइट खुली रहेगी।

इस आशय का निर्देश यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने बुधवार को सभी प्रधानाचार्यों को दिया है। उन्होंने कहा है कि जिस विषय के अध्यापन के लिए उनकी नियुक्ति की गयी है, उस विषय का कोड एवं विषय के नाम की जांच कर ली जाय। ताकि गलत परीक्षक की नियुक्त न हो सके। सचिव ने कहा है कि किसी भी दशा में एक शिक्षक का विवरण एक से अधिक विद्यालयों से अग्रसारित न होने पाये। यदि कोई अन्य-अयोग्य शिक्षक परीक्षक नियुक्त हो जाता है तो इसके लिए सम्बंधित प्रधानाचार्य उत्तरदायी होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story