पॉलीटेक्निक परीक्षा में पकड़ा गया एक नकलची

WhatsApp Channel Join Now
पॉलीटेक्निक परीक्षा में पकड़ा गया एक नकलची


बागपत, 14 जुलाई (हि.स.)। जिले में चल रही पॉलिटेक्निक की वार्षिक परीक्षा (सम सेमेस्टर) की परीक्षा रविवार को भी जारी रही। इस दाैरान सचल दस्ते ने एक नकलची को अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ा है। छात्र का यूएफएम (Unfair Means यानी अनुचित साधन का प्रयाेग) कर दिया गया।

पॉलीटेक्निक की विभिन्न ब्रांच में सत्र 2023-24 की सम सेमेस्टर की वार्षिक परीक्षाएं (फार्मेसी) 22 जून से चल रही हैं। दिगंबर जैन पॉलिटेक्निक को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा राजकीय पॉलिटेक्निक, कोताना किरठल को सेल्फ सेंटर बनाए गए हैं। केंद्र अधीक्षक डॉ रणंजय लाम्बा ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक हुई। परीक्षा के लिए कुल 423 छात्र पंजीकृत थे। पहली पाली में द्वितीय वर्ष विद्युत का छात्र जोकि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ड्राइंग के पेपर में नकल करते पकड़ा गया है। छात्र के अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े जाने पर यूएफएम की कार्रवाई की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story