भाजपा नेता ने सीएससी में स्टाॅफ की कमी काे लेकर उपमुख्यमंत्री से की चर्चा
औरैया, 01 अगस्त (हि. स.)। भाजपा नेता विमल दुबे ने स्वास्थ्य, चिकित्सा मंत्री व उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने बेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) में स्टाॅफ की कमी और स्वास्थ्य सेवाओं में आ रही समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की। विमल दुबे ने बताया कि बेला सीएससी में डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाॅफ की कमी के कारण मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है। इसके चलते क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए अन्य स्थानों पर जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे के अलावा, विमल दुबे ने बिजली की अवैध कटौती और क्षेत्र में साफ-सफाई की कमी के बारे में भी मंत्री को अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण स्थानीय लोगों और किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। दुबे ने मंत्री पाठक से आग्रह किया कि वे इन समस्याओं के समाधान के लिए उचित कदम उठाएं। विमल दुबे ने क्षेत्र की कुछ जन समस्याओं को लेकर विधान परिषद सदस्य एवम राज्य मंत्री और औद्योगिक मंत्री जसवंत सिंह सैनी और ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया। विमल दुबे ने कहा कि वे लगातार क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सक्रिय रहेंगे और जनहित के मुद्दों को संबंधित अधिकारियों और मंत्रियों के समक्ष उठाते रहेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि उनके प्रयासों से क्षेत्र की समस्याओं का समाधान होगा और स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।