उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा बहुओं को मिला प्रशस्ति पत्र
बाराबंकी, 23 अगस्त (हि.स.)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पर आयोजित आशा सम्मेलन में चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा बहुओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंन्टो देकर सम्मानित किया गया।
सीएचसी रामनगर में शुक्रवार को आयोजित आशा बहू सम्मेलन में चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा बहू उषा देवी फतेउल्लापुर, राधा देवी अमोली कला, सुशीला देवी कटियारा, आशा संगिनी, निशा वर्मा तेलियानी, मीनाक्षी व सीमा पांडे को मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनगर कमलेश शुक्ला, सीएचसी अधीक्षक डॉ मुकुंद पटेल, वरिष्ठ पत्रकार संत कुमार उपाध्याय, अनूप पांडे के द्वारा संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित आशा बहुओं व आशा संगिनी का उत्साहवर्धन करते हुए मुख्य अतिथि कमलेश शुक्ला ने कहा कि आप सभी लोग पूरी ईमानदारी व मेहनत के साथ कार्य कर ग्रामीण अंचल में और अधिक बेहतर कार्य करें जिससे स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या न हो। इस मौके पर नगर सभासद शुभम जायसवाल, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी नीरज वर्मा, बीएमसी लक्ष्मी सक्सेना, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक सीएचसी रामनगर समीर अहमद, रामानुज सिंह, प्रभात सिंह एवं अभिषेक सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी व आशा बहुएं मौजूद रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी / डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।