चयनित अभ्यर्थी 16 अगस्त तक प्रवेश लेना सुनिश्चित करें - आरके श्रीवास्तव

WhatsApp Channel Join Now
चयनित अभ्यर्थी 16 अगस्त तक प्रवेश लेना सुनिश्चित करें - आरके श्रीवास्तव


हरदोई, 12 अगस्त(हि.स.)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य आर के श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में चल रहे राजकीय एवं निजी आईटीआई संस्थानों के सत्र 2024-25 एक वर्षीय तथा सत्र 2024-2026 दो वर्षीय का प्रथम चरण का चयन परिणाम घोषित किया गया है। चयन परिणाम जानने के लिए अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइड पर अपना पंजीकरण नम्बर और जन्म तिथि डालकर उक्त लिंक पर क्लिक कर देखें और यदि अभ्यर्थी का चयन हुआ है, तो बुलावा पत्र दिखाई देगा। उसका प्रिन्ट निकाल लें। ऑनलाइन आवेदन में दिये गये मोबाइल नम्बर पर चयनित अभ्यर्थी को उसके चयन की सूचना एसएमएस द्वारा दी जा रही है।

उन्हाेंने कहा कि चयन न होने की दशा में उसकी रैंक सूचना सहित प्रदर्शित होगा। अभ्यर्थी को अगले प्रवेश की प्रतीक्षा करनी होगी। चयनित अभ्यर्थी बुलावा पत्र एवं मूल प्रमाण पत्रों तथा दो पासपोर्ट फोटो सहित अपनी प्रवेशित संस्था के प्रधानाचार्य से 16 अगस्त 2024 तक सम्पर्क कर प्रवेश लेना सुनिश्चित करें तथा अधिक जानकारी के लिए आईटीआई कार्यालय हरदोई से सम्पर्क करें।

हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना / शरद चंद्र बाजपेयी / दिलीप शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story