सरकारी चावल को रखने में बरतीं कोताही, कमिश्नर ने दिए एफसीआई की जांच के निर्देश

सरकारी चावल को रखने में बरतीं कोताही, कमिश्नर ने दिए एफसीआई की जांच के निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
सरकारी चावल को रखने में बरतीं कोताही, कमिश्नर ने दिए एफसीआई की जांच के निर्देश










- मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने धान क्रय को लेकर मंडल भर के संबंधित अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

मुरादाबाद, 13 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद मंडल के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने मंडलीय सभागार में धान क्रय को लेकर मंडल भर के संबंधित अधिकारियों के साथ बुधवार को समीक्षा बैठक की। कमिश्नर ने सरकारी चावल को रखने में कोताही बरतने पर एफसीआई की जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राइस मिलर्स और अन्य गतिविधियों पर नजर नहीं रखने पर मंडल के सभी एडीएम पर नाराजगी जताई है।

मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि मिल से धान का चावल बनने के बाद उसे एफसीआई भेजने की गति काफी धीमी है। धान व चावल के बीच अंतर आ रहा है। उन्होंने बताया कि मंडल के सभी जिलों से लोगों ने शिकायत की है कि एफसीआई से जुड़े अधिकारी धन उगाही के लिए चावल के ट्रकों को खड़ा कर देते हैं। इसके अलावा राइस मिलर्स ने अपने लोगों को समितियों में रखवाया है। सभी शिकायतों की जांच अपर आयुक्त करेंगे। जांच के दौरान गड़बड़ी प्रकाश में आने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि धान की तुलना में पीसीयू ने 48 प्रतिशत और पीसीएफ ने 36 प्रतिशत चावल भेजा है। पीसीएफ को 75 प्रतिशत की डिलीवरी होनी चाहिए। मंडल के सभी जिलों के एडीएम को भी निगरानी रखना चाहिए, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। सभी एडीएम को इसी कारण चेतावनी दी गई है। पीसीएफ, पीसीयू एवं यूपीएसएस क्रय संस्थाओं की स्थिति समीक्षा में खराब पाई गई।

बैठक में संभागीय खाद्य नियंत्रक मनोज कुमार, अपर आयुक्त प्रथम ब्रजेश कुमार, एडीएम प्रशासन गुलाब चंद्र, डिप्टी आरएमओ राजेश्वर प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story