युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी टेबलेट वितरण योजना : हरिकांत अहलूवालिया

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी टेबलेट वितरण योजना : हरिकांत अहलूवालिया
WhatsApp Channel Join Now
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी टेबलेट वितरण योजना : हरिकांत अहलूवालिया


युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी टेबलेट वितरण योजना : हरिकांत अहलूवालिया


मेरठ, 18 दिसम्बर (हि.स.)। मेरठ के महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि टेबलेट वितरण योजना का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के युवाओं को आगे ले जाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों में यह भी एक महत्वपूर्ण प्रयास है। प्रधानमंत्री ने देश के हर वर्ग को मजबूत बनाने का काम किया है। शौचालय निर्माण,उज्ज्वला योजना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देती योजनाएं है।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग के सभागार में हिंदी स्नातक विद्यार्थियों और मनोविज्ञान विभाग के परास्नातक विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत फोन और टेबलेट वितरित किए गए।

अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला ने कहा कि भारत सरकार की सभी योजनाओं का उद्देश्य युवाओं को आगे बढ़ना और उन्हें मजबूत नागरिक बनाना है। कुलाधिपति और प्रदेश के विश्वविद्यालय के सभी कुलपतियों का प्रयास है कि भारतीय शिक्षा व्यवस्था विश्व स्तरीय बने। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा जगत की कई रैंकिंग में श्रेष्ठ वरीयता प्राप्त कर रहा है। टेबलेट वितरण भी उत्तर प्रदेश शासन द्वारा युवा शक्ति को विकसित करने और विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने का ही प्रयास है।

मुख्य अतिथि महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से विश्व स्तर पर भारत की पहचान एक मजबूत राष्ट्र की बन रही है। हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन की यह योजना छात्रों को तकनीक से जोड़ने का महत्वपूर्ण प्रयास है। छात्र स्वयं को ज्ञान के नए पक्षों से जोड़ने के लिए और तकनीक के साथ आगे बढ़ाने के लिए इस योजना का लाभ लेंगे। युवा शक्ति देश को परिवर्तन की आधारभूमि देती है और तकनीक ज्ञान को नए आधार से जोड़ रही है, यह दोनों मिलकर भारतीय राष्ट्र को मजबूत बनाएंगे।

इस मौके पर हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग से आयुषी,निकुंज, प्रिंसी, शौर्य को स्मार्टफोन वितरण किया गया और मनोविज्ञान विभाग से आयुष शर्मा,चंचल,हिमांशी,मंजर इस्लाम,सागर तोमर,श्रुति आर्य,शारिक अंसारी को टैबलेट वितरण किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर संजय कुमार ने किया। संचालन डॉ.अंजू ने किया।

इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉक्टर आरती राणा,डॉक्टर प्रवीण कटारिया,डॉक्टर यज्ञेश कुमार,डॉक्टर विद्यासागर सिंह,पूजा यादव,रेखा, विनय कुमार, राखी, गरिमा सिंह,प्रिंस,ऊजबा,विक्रांत,नेहा,एकता,रिया आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.कुलदीप/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story