अपना दल (एस) ने मनाई किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती

WhatsApp Channel Join Now
अपना दल (एस) ने मनाई किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती


लखनऊ, 23 दिसंबर (हि.स.)। अपना दल (एस) कैंप कार्यालय पर मंगलवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, किसान हितैषी और ग्रामीण भारत की सशक्त आवाज चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर और पुष्पांजलि कर नमन किया।

पुष्पांजलि कर नमन करने वालों में पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य राजेन्द्र प्रसाद पाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार, राष्ट्रीय महासचिव आर. बी. सिंह, केके पटेल, राष्ट्रीय सचिव विनोद गंगवार, प्रदेश अध्यक्ष जाटव आरपी गौतम, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेखा पटेल, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राम लखन पटेल, विधि मंच के राष्ट्रीय सचिव प्रमोद पटेल, प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारीगण का शामिल रहे।

इस दौरान नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री और ग्रामीण भारत की सशक्त आवाज चौधरी चरण सिंह के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। नेताओं ने कहा कि कहा कि किसानों, श्रमिकों और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए चौधरी चरण सिंह का संघर्ष और समर्पण भारतीय लोकतंत्र में सामाजिक न्याय की मजबूत नींव रखता है। उनका जीवन सादगी, ईमानदारी और राष्ट्रहित के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का अमर उदाहरण है। कार्यक्रम का संचालन पार्टी के विधि मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नन्द किशोर पटेल ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा

Share this story