मुंह में कपड़ा बांधे युवकों ने छात्र से की मारपीट, वीडियो वायरल

WhatsApp Channel Join Now

औरैया, 02 फरवरी (हि. स.)। फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव के स्कूल से पढ़ कर घर जा रहे छात्र को रास्ते मे मुंह पर कपड़ा लपेट कर आये तीन युवकों ने डंडा से मारपीट व गाली गलौज की। छात्र की तहरीर पर पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर ली थी । घटना का वीडियो रविवार को इंटरनेट पर वायरल हो गया जिससे पुलिस की सक्रियता बढ़ गई।

क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी आलोक कुमार पुत्र श्याम किशोर पड़ोस के गांव खजुआ में स्थित श्री वीरेंद्र शकुंतला देवी इंटर कालेज में कक्षा 10 का छात्र है। विगत 26 जनवरी 2025 को छात्र अपने विद्यालय से वापस आरहा था, तभी रास्ते मे गांव के ही शिवम यादव पुत्र दिनेश यादव,कल्लू यादव पुत्र रंजीत यादव,अंकित बाल्मीकि पुत्र सर्वेश बाल्मीकि जो मुहं पर कपड़े बांधे हुये और हाथों में लिए डंडा से गाली गलौज करते हुये मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित युवक ने थाने में 27 जनवरी को एनसीआर दर्ज कराई थी।

रविवार को इंटरनेट मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के वाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। इस सम्बंध में प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की एनसीआर दर्ज है, उसी दिन से युवक घर से भागे हुये हैं। उनकी तलाश की जा रही है,जल्द ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story