छात्र ध्रुव ने चावल से मतदाता जागरूकता के स्वीप का लोगो
मुरादाबाद, 16 अप्रैल (हि.स.)। चित्रगुप्त इंटर काॅलेज मुरादाबाद के कला प्रवक्ता डाॅ. नवनीत गोस्वामी के निर्देशन में मंगलवार को काॅलेज के छात्र ध्रुव ने चावल से मतदाता जागरूकता के स्वीप का लोगो बनाया। वहीं कालेज के दूसरे छात्र केशव, ध्रुव, अंश, प्रिंस, अभिषेक ने अपनी टी शर्ट पर एक्रेलिक कलर से मतदाता जागरूकता का लोगो बनाया और डाॅ. गोस्वामी ने बताया कि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए छात्रों ने मेहनत से टी शर्ट पर लोगो और चावल से लोगो तैयार किया हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।