चरनी में देखो पैदा हुआ मरियम का राज दुलारा... रात के 12 बजते ही हैप्पी क्रिसमिस से गूंजे चर्च

WhatsApp Channel Join Now
चरनी में देखो पैदा हुआ मरियम का राज दुलारा... रात के 12 बजते ही हैप्पी क्रिसमिस से गूंजे चर्च


चरनी में देखो पैदा हुआ मरियम का राज दुलारा... रात के 12 बजते ही हैप्पी क्रिसमिस से गूंजे चर्च


चरनी में देखो पैदा हुआ मरियम का राज दुलारा... रात के 12 बजते ही हैप्पी क्रिसमिस से गूंजे चर्च


- पीतलनगरी मुरादाबाद के गिरजाघरों में क्वायर्स ने गीतों की धूम मचा दी, पादरियों ने कराई प्रार्थनाएं

मुरादाबाद, 24 दिसम्बर (हि. स.)। जैसे-जैसे घड़ी की सुइयां 12 बजे के नजदीक पहुंचती गईं, पीतलनगरी मुरादाबाद के चर्च उल्लास से सराबोर होते गए। प्रभु के आगमन का जयघोष होने लगा। हर तरफ ‘चरनी में देखो पैदा हुआ मरियम का राज दुलारा...’, ‘आया मसीह दुनिया में तू पापियों को बचाने...’ तथा ‘लाए जो इमान बेटे पर, करेगा पार दुनिया...’गीत गूंजने लगे। बारह बजते ही घंटियां गूंजीं तो लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा। लोग खुशी से झूमते नजर आए। बेशुमार उल्लास दिखा। बारह बजते ही केक कटा और लोग जश्न में डूब गए।

बुधवार को फिलिप मेमोरियल मैथोडिस्ट चर्चपीलीकोठी स्थित फिलिप मेमोरियल मैथोडिस्ट चर्च में कैंप फायर सर्विस के बाद अधिकांश लोग घरों को गए ही नहीं। उन्होंने चर्च के अंदर पहुंचकर आगे स्थान ले लिया। दस बजने तक चर्च खचाखच भर गया। ठंड के बाद भी बाहर तक लोग खड़े रहे। साढ़े दस बजे पास्टर इंचार्ज ने प्रार्थना कराई। पादरी रोहित मैसी ने आराधना और पादरी अनिल सी लाल ने बाइबिल और प्रभु के वचन सुनाए। इसके बाद क्वायर्स ने गीतों की धूम मचा दी।

सिटी मेथोडिस्ट चर्च दांग :

सिटी मैथोडिस्ट चर्च को भी भव्य रूप से सजाया गया। रात साढ़े दस बजे मुख्य पादरी डेनियल मसीह ने प्रार्थना एवं आराधना कराई। बाइबिल के पाठ के साथ प्रभु वचनों से भी सभी को अवगत कराया गया। बच्चों ने गीतों की प्रस्तुति कर प्रभु यीशु की महिमा का गुणगान किया। डोम डेनियन मसीह, अखिलेश डेनियल, मनोज कुमार, मयूर, संजीव एम लाल आदि रहे।

ओल्ड मैथोडिस्ट चर्च :

टाउन हाल स्थित ओल्ड मैथोडिस्ट चर्च में रात साढ़े बजे वाच लाइट सर्विस आरंभ हुई। मुख्य पादरी डेविड जेम्स ने प्रार्थना कराई। हिमांशु मसीह ने आराधना और बाइबिल का पाठ किया। सदस्यों ने गिफ्ट एक्सचेंज कर एक-दूसरे को बधाई दी। क्वायर्स ने प्रभु यीशु पर आधारित गीतों से सराबोर कर दिया। बाहर बजते ही गीत और जयकारों से चर्च गूंज उठा। अमन चरन, शैलेंद्र सिंह, डेविड डोनार्ल्ड, साहिल, रोबिन्सन ई सिंह, लारा आदि शामिल रहे। चर्च को टाउन हाल तक सजाया गया।

जार्डन होम चर्च :

पारकर रोड स्थित इस चर्च में तो क्वायर्स ने रात 9 बजे से ही गीतों की धूम मचानी शुरू कर दी। उन्होंने ‘आओ चलो प्रभु यीशु का वंदन करे..’ और ‘चरनी में आया दुनिया का तारनहार...’ जैसे गीत गाकर प्रभु यीशु का स्वागत किया। देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा। लोगों ने एक दूसरे को केक खिला कर बधाइयां दीं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story