पशुओं के लिए चारा लेने गए एक किसान की करंट लगने से मौत

WhatsApp Channel Join Now

बिजनौर ,10 जनवरी (हि.स.) | उत्तर प्रदेश के बिजनाैर जिले में शनिवार काे पशुओं के लिए चारा लेने गये एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जनपद बिजनौर के नूरपुर थाने के तेलीपुरा गांव में बिजली का करंट लगने से एक 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब वह अपने खेत में पशुओं के लिए चारा काट रहे थे। मृतक की पहचान भगा सिंह के पुत्र रतन सिंह के रूप में हुई है।

रतन सिंह अपने पशुओं का चारा काटने के लिए खेत पर गए थे। पानी के कुएं के पास पहुंचने पर उन्होंने देखा कि एक बिजली का तार नीचे पड़ा हुआ था, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। चारा काटते समय अचानक वह इस तार की चपेट में आ गए।

करंट लगने से रतन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वह काफी देर तक खेत में पड़े रहे। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों की नजर उन पर पड़ी, जिसके बाद घटना का पता चला। किसानों ने तुरंत परिवार के सदस्यों को सूचित किया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी राजवीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिवार वालों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

Share this story