प्राइवेट नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा की मौत पर बवाल, शव रख ग्रामीणों ने लगाया जाम
जालौन, 10 जुलाई (हि.स.)। जनपद में एक प्राइवेट नर्सिंग होम में बुधवार को प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक प्राइवेट अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया। बवाल देखकर अस्पताल के कर्मचारी मौके से फरार हो गए। इस पर परिजनों ने महिला के शव को अस्पताल के बाहर सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि पीड़ित विक्रम ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने पर वह पत्नी ऊषा (30) को लेकर यहां पर आया था। डॉक्टर की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत हुई है। परिवार की ओर से जो भी तहरीर मिलेगी उसी आधार पर आगे की कार्रवाई ।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / दीपक वरुण / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।