आज़मगढ़ में दो स्थानों पर अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त की अंबेडकर प्रतिमा, ग्रामीणों में आक्रोश

WhatsApp Channel Join Now
आज़मगढ़ में दो स्थानों पर अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त की अंबेडकर प्रतिमा, ग्रामीणों में आक्रोश


आज़मगढ़ में दो स्थानों पर अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त की अंबेडकर प्रतिमा, ग्रामीणों में आक्रोश


आज़मगढ़ में दो स्थानों पर अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त की अंबेडकर प्रतिमा, ग्रामीणों में आक्रोश

आज़मगढ़, 4 जुलाई (हि.स.)।

जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के पूरबपट्टी व खादारामपुर में अराजकतत्वों ने बीती रात अंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रतिमा तोड़े जाने की सूचना से लोग आक्रोशित हो गए। सूचना मिलते ही सीओ बूढ़नपुर और स्थानीय थाने की पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुची और लोगों को शांत कराया।

बृहस्पतिवार की रात अहरौला थाना क्षेत्र के पूरबपट्टी और खादारामपुर गांव में स्थापित अंबेडकर प्रतिमा को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह उधर गए लोगों ने जब इसे देखा तो इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी। देखते ही देखते मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्रतिमा तोड़े जाने से लोगों में रोष फैल गया। किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही अहरौला थाना प्रभारी प्रदीप मिश्रा फोर्स के साथ पहुंचे सीओ बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए। लोग इस घटना के दो​षियों के ​खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे। पुलिस लाेगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराने में जुट गई। साथ ही प्रतिमा की मरम्मत के लिए कारीगर को भी मौके पर बुलाया। खादारामपुर में नई मूर्ति मंगाकर लगवाई गई। वहीं पूरबपट्टी गांव में लोग इस बात पर अड़े थे कि जब तक प्रतिमा की सुरक्षा के उपाय नहीं किए जाते तब तक प्रतिमा नहीं लगेगी। वही अधिकारी आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने में जुटे है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव चौहान

Share this story