बलिया रेलवे स्टेशन की बदल रही तस्वीर, 34.93 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित
-स्टेशन भवन का विस्तार, लिफ्ट और एस्केलेटर भी लगेगा, एनएसजी-3 श्रेणी का स्टेशन
वाराणसी, 04 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा। अमृत स्टेशन योजना के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल वाराणसी सिटी-छपरा रेल खण्ड़ पर स्थित बलिया रेलवे स्टेशन को रु. 34.93 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है। स्टेशन के कायाकल्प से रेल यात्रियों को परिसर में प्रवेश करते ही सुखद अनुभूति मिलेगी।
योजना के अन्तर्गत बलिया रेलवे स्टेशन पर किये जा रहे उन्नयन एवं सुधार कार्यो में स्टेशन भवन का विस्तार, स्टेशन भवन के फसाड (मुखड़े) का सुन्दरीकरण के साथ सुधार कार्य, वीआईपी कक्ष में आधुनिकीकरण, एसी लाउंज का निर्माण कार्य 85 फीसदी पूर्ण हो गया है। प्लेटफार्म नम्बर 04 के लिए रिटेनिंग वॉल(250 मी.)में से (132 मी.) का कार्य पूर्ण हो गया है।
सर्कुलेटिंग एरिया की दिशा में (450 मीटर) की चारदीवारी में से (200 मीटर) का निर्माण पूर्ण हुआ है। प्लेटफार्मों पर 8 वे पीपी शेल्टर के प्रावधान के साथ 95 फीसदी का निर्माण पूरा हो गया, सीटिंग प्रगति पर है।
इसके अतिरिक्त ट्रैफिक सर्कुलेशन में सुधार और सर्कुलेटिंग एरिया (2420 वर्ग मीटर) का सौंदर्यीकरण कार्य, स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर 40 मीटर विस्तार का प्रावधान कार्य, 10 वर्ग मीटर में दिव्यांगजन सुविधाओं वाले शौचालयों का कार्य, स्टेशन के अग्रभाग एवं उन्नयन कार्यों में सुधार,96 वर्ग मीटर में एसी वेटिंग हॉल के निर्माण का कार्य, 60 वर्गमीटर में नये (पुरुष,महिला एवं दिव्यांगजन) शौचालय ब्लॉक का निर्माण,1800 वर्ग मीटर के पार्किंग क्षेत्र का निर्माण कर उसमें टू व्हीलर,थ्री व्हीलर एवं फोर व्हीलर पार्किंग का प्रावधान का कार्य, लिफ्ट और एस्केलेटर के साथ 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य, 2280 वर्गमीटर प्लेटफार्म शेल्टरों का प्रावधान, स्टेशन पर अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप बेहतर साइनेज, लिफ्ट और एस्केलेटर का प्रावधान है।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार बलिया पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी डिवीजन के अंतर्गत एनएसजी-3 श्रेणी का स्टेशन है। जिसमें चार प्लेटफार्म हैं। बलिया रेलवे स्टेशन से आनन्द विहार के लिए हमसफर एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस,भृगु एक्सप्रेस,नई दिल्ली एक्सप्रेस, दादर एक्सप्रेस,कामायनी एक्सप्रेस,शाहगंज पैसेंजर,औड़ीहार पैसेंजर,छपरा-वाराणसी सिटी पैसेंजर,प्रयागराज रामबाग पैसेंजर समेत कुल 48 सवारी,मेल, एक्सप्रेस गाड़ियां संचालित हो रही है। यहां से लगभग 18 हजार यात्रियों का आवागमन प्रतिदिन होता है। बलिया व्यस्त रेलवे स्टेशन है, यहां अन्त्योदय एक्सप्रेस एवं सुपर फ़ास्ट ट्रेनों समेत राजधानी एक्सप्रेस भी रुकती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।