धर्म के आधार पर बीएलओ बदलना असंवैधानिक : देवी चौधरी

WhatsApp Channel Join Now
धर्म के आधार पर बीएलओ बदलना असंवैधानिक : देवी चौधरी


- सपा ने मझवां में उपचुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी

मीरजापुर, 29 अगस्त (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने मझवां विधानसभा क्षेत्र से मुस्लिम बीएलओ को हटाकर गैर मुस्लिम बीएलओ की तैनाती करने का आरोप लगाया है। चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही।

सपा जिलाध्यक्ष ने उप-चुनाव के पूर्व जातीय आधार पर किए गए परिवर्तन पर आश्चर्य जताया। उन्होंने बीएलओ बदलने को भाजपा की साजिश बताया।

श्री चौधरी ने कहा कि कुंदरकी, सीसामऊ के बाद अब मझवां विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम बीएलओ को हटाया जा रहा है। उपचुनाव से पहले धर्म के आधार पर बीएलओ का बदला जाना अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है। उन्होंने हटाए गए मुस्लिम बीएलओ के नामों की सूची निर्वाचन आयोग को भेजने और जांच करा कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कहा कि मांग न माने जाने पर चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story