रामनवमी की सुबह से शाम तक कानपुर के यातायात में रहेगा परिवर्तन

रामनवमी की सुबह से शाम तक कानपुर के यातायात में रहेगा परिवर्तन
WhatsApp Channel Join Now
रामनवमी की सुबह से शाम तक कानपुर के यातायात में रहेगा परिवर्तन


कानपुर,16 अप्रैल (हि.स.)। रामनवमी को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। शहर में निकलने वाली शोभायात्रा एवं देवी मंदिरों में लगने वाली भक्तों की भीड़ के मद्देनजर वाहनों के आवागमन में परिवर्तन किया है।

पुलिस उपायुक्त यातायात आरती सिंह ने बताया कि रामनवमी के मौके पर माता रानी के दरबार में लगने वाली भक्तों की भीड़ को देखते हुए बुधवार की सुबह सात बजे से वाहनों के आवागमन के मार्ग में परिवर्तित व्यवस्था रहेगी।

उन्होंने बताया कि विजय नगर से कोई हल्का और भारी वाहन नमक की फैक्ट्री चौराहा होते हुए मसवानपुर को नहीं जाएगें। ये सभी वाहन विजय नगर से फजलगंज और वहां से जरीब चौकी होकर जाएगें। इसी तरह शारदा नगर रेलवे क्रॉसिंग से छपेड़ा पुलिस और फिर नमक फैक्ट्री चौराहे की ओर प्रतिबंधित रहेंगे।

ये सभी वाहन शारदा नगर से गुरूदेव पैलेस चौराहा होकर अपने-अपने गंतव्य को जाएंगे। मसवानपुर से हल्का व भारी कोई वाहन नमक फैक्ट्री चौराहा होते हुए विजय नगर को नहीं जायेंगे। उधर जाने वाले वाहन दलहन क्रॉसिंग होकर अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story