सीएसजेएम विश्वविद्यालय में अब दिखने लगा है बदलाव : योगेंद्र उपाध्याय
- नैक ए प्लस प्लस के लिए विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों को मंत्री ने दी बधाई
- उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का सीएसजेएमयू में हुआ सम्मान
कानपुर, 02 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सीएसजेएम विश्वविद्यालय के नैक ए प्लस प्लस की उपलब्धि पर बधाई दी है। शनिवार को उन्होंने विश्वविद्यालय में कहा कि यह विश्वविद्यालय देश-दुनिया के दूसरे विश्वविद्यालयों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेगा। यही नहीं अब जब मैं इस विश्वविद्यालय में आता हूं तो मैं यह गर्व से कहता हूं कि अब सीएसजेएमयू में बदलाव देखने को मिलता है।
विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल सेंटर में हुए अभिनंदन कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षकों से जब भी मिलता हूं तो वह हमेशा नए उत्साह के साथ शिक्षा में नया कार्य करने का जज्बा देते हैं। शिक्षा के लिए हम हर संभव संसाधन आप सभी को उपलब्ध कराएंगे। आप सभी ने विश्वविद्यालय के लिए बहुत मेहनत की है। आप सभी को बधाई है। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के नेतृत्व में आपके विश्वविद्यालय ने नैक ए प्लस प्लस की ग्रेडिंग के साथ जो नाम रौशन किया है। वह हम सभी के लिए सुखदायी है। मैं आपको, आपके कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं। इससे पहले कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव ने स्वागत भाषण में उनका आभार जताया। कार्यक्रम में प्रो. सुधांशु पांड्या, डॉ संदीप सिंह, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।