सोच बदलो, देश बदलेगा : ब्लाॅक प्रमुख

WhatsApp Channel Join Now
सोच बदलो, देश बदलेगा : ब्लाॅक प्रमुख


मीरजापुर, 26 मई (हि.स.)। देश के कर्णधार अपनी सोच बदलें, देश अपने आप बदलेगा। संकीर्ण सोच के लोग देश का विकास कभी नहीं कर सकते। जब भी करेंगे देश का विनाश ही करेंगे। यह दो टूक शब्द है, जनपद के पहाड़ी ब्लाॅक प्रमुख इन्द्र बहादुर पांडेय कही।

हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि के प्रश्नों का जबाब देते हुए ब्लाॅक प्रमुख ने कहा कि ठीक है, देश में अभिव्यक्ति की आजादी है, लेकिन यह आजादी किस कानून के तहत मिलती है कि बिना साक्ष्य कोई लफंगा देश के प्रधानमंत्री को अनपढ़, चोर, कब्र खुदेगी जैसी घिनौनी व मर्यादा विरुद्ध बातें बोलें।

देश के नए संसद भवन के 28 मई को प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने वाले उद्घाटन पर विपक्ष की गन्दी राजनीति पर श्री पांडेय ने तंज कसते हुए कहा कि परिवार उद्घाटन करे तो अच्छा, नरेन्द्र मोदी करें तो खराब। कहाकि अपनी गंदी राजनीति में महामहिम को घसीटना गन्दी सोच और विकृत मानसिकता का परिचायक है। कहा, किस हैसियत से ऐसे भवन का सोनिया गांधी उद्घाटन करती रही हैं। महामहिम तो दूर राज्यपाल को भी ऐसा सौभाग्य नहीं दिया।

ब्लाॅक प्रमुख ने क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा, शर्म आनी चाहिए विपक्षियों को जब भाजपा ने कहा, चुनाव कराने के बजाय निर्विरोध राष्ट्रपति का चयन भारत के लिए गौरव की बात होगी, किन्तु देश विरोधी राजनीति करने वाले विपक्षी, इसी गन्दी सोच के तहत एकजुट होकर अपना प्रत्याशी उतार दिया और देश के गौरव में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

उन्होंने कहा कि भड़वी राजनीति करने वाले अपना मुंह काला करना चाहते हों तो जहां से हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अभी-अभी स्वदेश वापस आए हैं, उस आस्ट्रेलिया में पक्ष-विपक्ष सौहार्द की तरह उपस्थित था। पूर्व प्रधानमंत्री सहित पूरा विपक्ष मौजूद था। चूंकि इन विपक्षियों के पास देश के प्रति कोई सकारात्मक सोच है ही नहीं, इसलिए ये अशिष्ट, असंयमित व असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल तोड़-फोड़ की राजनीति कर जनता की आपसी समरसता की गहरी जड़ों में जहर घोलने का कार्य कर रहे हैं। यदि, वे सचमुच जनता का कर्णधार बनना चाहते हैं तो वे अपना सोच बदलें, देश अपने आप बदलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

Share this story