पूर्वांचल के प्रसिद्ध विजयादशमी मेले में चंद्रयान 0.3 की झलकियां दिखेंगी

WhatsApp Channel Join Now
पूर्वांचल के प्रसिद्ध विजयादशमी मेले में चंद्रयान 0.3 की झलकियां दिखेंगी


मीरजापुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। दशहरा पर्व जनपद भर में मंगलवार को मनाया जाएगा। इसके मद्देनजर रामलीला कमेटियों ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया। दर्शनार्थियों के आवागमन के लिए बैरिकेडिंग की गई है। पूर्वांचल के प्रसिद्ध बरियाघाट मेले में चंद्रयान 0.3, एनडीए बनाम आईएनडीआईए झांकियां आकर्षण का केंद्र बनेंगी। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल एवं विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल होंगे।

प्रसिद्ध विजयादशमी मेला के अवसर पर श्रीपंचमुखी महादेव का भव्य श्रृंगार होगा। साथ ही श्रीराम दरबार संग चंद्रयान, एनडीए बनाम आईएनडीआईए जैसी आकर्षक झांकियां सजाई जाएंगी। शानदार लाइटिंग, मीना बाजार, गेट एवं स्टाल के माध्यम से मेला को सजाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story