खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में चंद्रशेखर विवि बलिया के मुकुल भी दिखायेंगे दमखम

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में चंद्रशेखर विवि बलिया के मुकुल भी दिखायेंगे दमखम


-कुश्ती के फ्री स्टाइल मुकाबले में 79 किलोग्राम भार वर्ग में पेश करेंगे चुनौती

वाराणसी, 26 मई (हि.स.)। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के 24 वर्षीय पहलवान मुकुल मिश्र पूरे दमखम से पदक जीतने के लिए बेताब हैं। शुक्रवार से शुरू हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने के लिए मुकुल भीषण गर्मी में भी पांच से छह घंटे कड़ा अभ्यास कर रहे हैं।

जूनियर इंडिया रेसलिंग चैंपियनशिप में यूपी के लिए रजत पदक जीत चुके मुकुल मिश्र फ्री स्टाइल कुश्ती के 79 किलोग्राम भार वर्ग में चुनौती पेश करेंगे। बरेका के कुश्ती हाल में अभ्यास के दौरान पसीने से तरबतर मुकुल ने कहा कि मेरी नजर सिर्फ पदक पर है। उसका रंग चाहे कुछ भी हो। मैंने पूरी तैयारी की है। फिटनेस की भी कोई समस्या नहीं। मुकुल को कुश्ती विरासत में मिली है। उनके पिता रविंद्र मिश्रा भी राष्ट्रीय स्तर के पहलवान रह चुके हैं। फिलहाल वह रेलवे कुश्ती टीम के प्रशिक्षक हैं। इन दिनों 70 से अधिक युवा मल्ल उनकी देखरेख में बरेका में कुश्ती के दांव-पेच सीख रहे हैं। मुकुल भी पिता के निर्देशन में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारियों में व्यस्त हैं। मुकुल इससे पहले इसी साल केरल में संपन्न राष्ट्रीय अंडर -23 कुश्ती चैंपियनशिप में यूपी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीत चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story