चंडीगढ़ स्टेशन पर मरम्मत कार्य के चलते प्रभावित रहेंगी मुरादाबाद रेल मंडल की कई ट्रेनें
- उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने दी जानकारी
मुरादाबाद, 07 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि 08 नवंबर से 12 दिसंबर तक अंबाला रेल मंडल के चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर मरम्मत सम्बंधी विकास कार्य चलेगा। इसके चलते मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली 04 ट्रेनें प्रभावित होंगी।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि अंबाला रेल मंडल के चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर मरम्मत कार्य के चलते चंडीगढ़-लखनऊ-चंडीगढ़ व चंडीगढ़-पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का संचालन अंबाला से होगा। वहीं रेलगाड़ी संख्या 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस अंबाला तक चलेगी। वापसी में रेलगाड़ी संख्या 15012 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस अंबाला से सफर शुरू करेगी। रेलगाड़ी संख्या 22335 पाटलीपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस 08 नवंबर से 10 दिसंबर तक अंबाला स्टेशन पर रुकेगी, वापसी में रेलगाड़ी संख्या 22356 चंडीगढ़-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस अंबाला स्टेशन से यात्रा आरंभ करेगी। वहीं मुरादाबाद से चंडीगढ़ जाने वाले यात्री इस ट्रेन से 12 दिसंबर तक अंबाला तक ही जा सकेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/निमित/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।