चंदौली के कौतुक उपाध्याय ने बढ़ाया जिले का नाम, कीवी दही पर शोध में स्वर्ण पदक
चंदौली, 09 नवम्बर (हि.स.)। चंदौली जिले के धानापुर ब्लॉक स्थित हेतमपुर गांव के निवासी कौतुक उपाध्याय ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय से कीवी-दही पर शोध कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के 27वें दीक्षांत समारोह में गुरूवार को प्रदेश की राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कौतुक को स्वर्णपदक प्रदान किया।
आठ वर्षों से कौतुक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में कार्यरत हैं। दो वर्षों से गृहस्थ जीवन छोड़ राष्ट्र सेवा के लिए निरंतर अभाविप में कार्य कर रहे है। अभाविप की पूर्णकालिक भूमिका में कार्यकर्ता को घर छोड़कर राष्ट्र सेवा के कार्य में जीवन समर्पित करना होता है। कौतुक को स्वर्ण पदक मिलने पर माता-पिता प्रसन्न हैं, परिवारजनों से दूर रहकर बेटे ने कामयाबी पाई है। पिता विनोद कुमार उपाध्याय बेटे की सफलता पर गौरवान्वित महससू कर रहे हैं । उन्होंने कहा मुझे तो लगा था जिस जगह जा रहा है? कैसे रहता होगा? बात भी कभी महीनों बाद होती थी । किंतु आज काफी खुश हूं और उसे शुभकामनाएं देता हूं। विश्वविद्यालय के महंत अवैधनाथ सभागार में आयोजित समारोह में राज्यपाल ने संदेश दिया विद्यार्थियों को चाहिए कि वे पढ़ाई के समय में केवल पढ़ाई करें। सभी को यह संकल्प लेना होगा कि हम अच्छे कैसे बनें।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्य अतिथि पीपल्स वर्ल्ड कमीशन ऑन ड्राउन एंड फ्लड स्वीडन तरूण भारत संघ, राजस्थान के चेयरमैन डॉ. राजेंद्र सिंह, विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने मेधावियों को मेडल और डिग्री प्रदान दिया। समारोह में कुल 82 मेधावियों को गोल्ड मेडल दिया गया, जबकि 222 को डिग्री दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।