उप्र में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

WhatsApp Channel Join Now
उप्र में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना


कानपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जहां हल्की बारिश हो रही है तो वहीं तेज धूप से उमस भरी गर्मी भी बरकरार है। ऐसे में लोगों को खासकर किसानों को भारी बारिश का इंतजार है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की ट्रफ उत्तर प्रदेश की ओर रुख कर रही है और आगामी दिनों में अधिकांश जनपदों में तेज बारिश की संभावना है।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने शुक्रवार को बताया कि मानसून की ट्रफ लाइन अभी तक उत्तर प्रदेश से हटी हुई थी। इससे स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश तो हो रही थी, लेकिन भारी बारिश नहीं हो पा रही थी। इस बार यह भी देखा जा रहा है कि खण्डवार बारिश अधिक हो रही है। अब एक बार फिर मानसून की ट्रफ उत्तर प्रदेश की ओर आ रही है जिससे तेज बारिश की संभावना बढ़ गई है। बारिश की यह स्थित सोमवार से प्रभावी होने के आसार दिख रहे हैं। इस बीच स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। शनिवार को जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, महोबा, बांदा, हमीरपुर, झांसी में मेघ गर्जन व आकाशीय बिजली के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके अलावा सहारनपुर, बिजनौर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं।

उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 35.4 और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 91 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 65 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं दक्षिण पूर्व रहीं जिनकी औसत गति 5.1 किमी प्रति घंटा रही और बारिश 6.8 मिमी हुई। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के कारण 26 से 31 जुलाई के मध्य तेज हवाओं एवं गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / राजेश

Share this story