राममनोहर लोहिया पार्क में मिला दुर्लभ व अच्छी प्रजाति के चमगादड़ों का बसेरा,जीडीए करेगा संरक्षण

WhatsApp Channel Join Now
राममनोहर लोहिया पार्क में मिला दुर्लभ व अच्छी प्रजाति के चमगादड़ों का बसेरा,जीडीए करेगा संरक्षण


जीडीए सचिव ने किया राम मनोहर लोहिया पार्क का निरीक्षण

गाजियाबाद, 20 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली से सटे राज नगर स्थित डॉक्टर राम मनोहर लोहिया पार्क में दुर्लभ व अच्छी प्रजाति के चमगादड़ मिले हैं। इसके बाद जीडीए ने उन्हें संरक्षित करने का निर्णय लिया है। जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने रविवार को इस पार्क का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान पता चला कि यहां पर दुर्लभ एवं अच्छी प्रजाति के चमगादड़ बसेरा करते हैं। इसके बाद उन्होंने जीडीए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इनका संरक्षण करें।

जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश के बाद सचिव राजेश कुमार सिंह ने रविवार को राजेंद्र नगर स्थित लगभग 40 एकड़ क्षेत्रफल में फैले राम मनोहर लोहिया पार्क का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह, अधिशाषी अभियंता आलोक रंजन,सहायक अभियंता रुद्रेश शुक्ला सहित अन्य प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान सचिव ने पार्क को और अधिक उन्नत, सुंदर एवं आधुनिक स्वरूप प्रदान करने हेतु विस्तृत एस्टीमेट तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। पार्क के एक विशेष भाग में चमगादड़ों की दुर्लभ एवं अच्छी प्रजाति का निवास पाया गया, जिसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने उनके संरक्षण हेतु उचित प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा। इसके अतिरिक्त, पार्क में आने वाले लोगों की सुविधा हेतु ओपन जिम की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने तथा पीने के शुद्ध जल की व्यवस्था को भी प्राथमिकता के साथ लागू करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का उद्देश्य है कि यह पार्क पर्यावरणीय संतुलन, जैव विविधता के संरक्षण तथा नागरिकों के स्वास्थ्य व मनोरंजन के लिए एक आदर्श स्थल के रूप में विकसित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

Share this story