यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 842 वाहनों के काटे गए चालान

WhatsApp Channel Join Now
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 842 वाहनों के काटे गए चालान


कानपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहन चालकों की लापरवाही के चलते होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कानपुर यातायात पुलिस वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 842 वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है।

राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाले भारी वाहनों की लापरवाही और छोटे वाहनों को तेजी से दौड़ाने वाले चालकों की गलतियों की वजह से पूर्व में कई तरह की घटनायें हो चुकी है। जिनमें कई लोगों की जाने भी जा चुकी है। इन सभी घटनाओं के बाद कानपुर यतायत पुलिस रोजाना अभियान चलाकर इन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई कर रही है।

इसी क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अर्चना सिंह की मौजूदगी में पूर्वी जोन के कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों को चेतावनी देते हुए हटवाया गया। साथ ही दोबारा ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की बात भी कही गयी। इसी तरह से रॉंग साइड 184, दुपहिया वाहनों पर ट्रिपलिंग करने वाले 73, एचएसआरपी 10 व अन्य 575 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 842 चालान किये गए।

एडीसीपी यातायात अर्चना सिंह ने कहा कि लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियम चलाया जा रहा है। जब तक लोग यातायात के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए जागरूक नही होते हैं, तब तक यह अभियान जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story