यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 2009 वाहनों के खिलाफ की गई चालान की कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 2009 वाहनों के खिलाफ की गई चालान की कार्रवाई


कानपुर, 05 मार्च (हि.स.)। शहर के लिए बड़ी समस्या बनते जा रहे ट्रैफिक को लेकर अब आला अधिकारी सड़कों पर उतरकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने नरोना चौराहे से मुरे कम्पनी पुल तक जाकर देखा तो पाया कि बड़ी संख्या में ऑटो और टेम्पो और अवैध पार्किंग की वजह से यातायात बाधित हो रहा है। जिसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसी तरह से शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 2009 वाहनों का चालान किया है।

शहर में कमर्शियल वाहनों की बढ़ रही संख्या और मनमानी के चलते अक्सर तमाम चौराहा पर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसे लेकर पुलिस उपायुक्त यातायात रवींद्र कुमार ने माल रोड स्थित नरोना चौराहा से मुरे कम्पनी पुल तक स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान पाया गया कि रोड के दोनों तरफ भारी संख्या में टेंपो और ऑटो खड़े होने की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है। साथ ही अवैध पार्किंग और अतिक्रमण भी इसकी बड़ी वजह मानी जा रही है। जिसे लेकर उन्होंने सम्बंधित को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से भी नियमों का पालन करने करने के लिए कहा है।

इसी तरह से शहर और राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को खिलाफ कार्यवाही करते हुए 2009 वाहनों के चालान किए गए हैं। जिनमें रॉन्ग साइड चलने वाले 332, दो पहिया वाहनों पर ट्रिपलिंग करने वाले 130, एचएसआरपी 18 और अन्य 1529 के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story