चकरोड पर पिलर बनाकर मार्ग को किया अवरुद्ध
बाराबंकी, 11 अगस्त (हि.स.)। चकरोड पर पिलर बनाकर रास्ता अवरुद्ध किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित किसान की शिकायत के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी है। मामला सुबेहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैथी मुस्तफाबाद गांव का है।
उक्त गांव निवासी संतोष ने बताया कि गाटा संख्या 420 जो सरकारी अभिलेख में चकरोड दर्ज है। करीब 60 साल पहले आसपास के किसानों की सहमति से आने जाने के लिए चकारोड बनाया गया था। इसी रास्ते से हम सभी किसान अपने खेत तक आते जाते थे लेकिन गांव निवासी शत्रोहन पुत्र माताफेर चकरोड पर सरिया सीमेंट से पक्के पिलर खड़ा कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया। विरोध करने पर लड़ाई झगडे पर आमादा हो रहे है। ग्राम प्रधान व गांव के अन्य संभ्रांत व्यक्तियों के समक्ष समझौता भी हो चुका है। आधी चकरोड को छोड़कर निर्माण कार्य कराया जाएगा।
बीते 6 अगस्त को इस मामले को लेकर उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया था। तत्पश्चात मामले को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी ने पुलिस व राजस्व टीम को मौके पर भेजकर निस्तारण करने का आश्वाशन दिया था। शिकायत के बाद अभी तक निस्तारण नहीं किया जा सका है। रास्ता अवरुद्ध हो जाने की वजह से गांव के करीब आधा दर्जन से अधिक किसानों का आवागमन का रास्ता बंद हो गया है। जिससे किसानों में असंतोष व्याप्त है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।