मुरादाबाद : रोशनपुर गांव में हो रही चकबंदी के खिलाफ किसानों ने दिया धरना
मुरादाबाद, 18 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन ने मुरादाबाद के रोशनपुर गांव में हो रही चकबंदी के खिलाफ सोमवार को सिविल लाइन स्थित अंबेडकर पार्क में धरना दिया। किसानों ने जिला प्रशासन से चकबंदी को बंद करने की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन के चौधरी महेंद्र सिंह रंधावा के नेतृत्व में रोशनपुर के किसान अंबेडकर पार्क पहुंचे। उन्होंने बताया कि गांव में चकबंदी का कार्य चल रहा है। इसमें जहां पर किसानों की जमीन की नाप-तौल हुई थी। वहां पर किसानों को जमीन न देकर दूर-दूर जगह पर किसानों के चक काट दिए गए हैं। यहीं नहीं पांच बीघा जमीन के चार चार हिस्सा कर दिए है। जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धरने के दौरान किसान जिला प्रशासन से चकबंदी को तुरंत बंद करने की मांग कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित /मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।