अध्यक्ष सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेलवे बोर्ड ने किया झांसी मंडल का दौरा

WhatsApp Channel Join Now
अध्यक्ष सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेलवे बोर्ड ने किया झांसी मंडल का दौरा


- पुनर्विकसित हो रहे वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के ले-आउट का किया विस्तृत अवलोकन, नव निर्मित नियंत्रण कार्यालय का निरीक्षण

झांसी, 18 जुलाई (हि.स.)। अध्यक्ष सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेलवे बोर्ड जया वर्मा सिन्हा ने गुरुवार को झाँसी मंडल के निरीक्षण किया। उन्होंने नवनिर्मित मंडल नियंत्रण कार्यालय का निरीक्षण किया, जहाँ पर नये नियंत्रण भवन के साथ–साथ नव संस्थापित नियंत्रण कार्यालय एप्लीकेशन बोर्ड का अवलोकन किया।

नियंत्रक कार्यालय में लगे मेगा विसुअल डिस्प्ले यूनिट के उच्चतम उपयोग पर जोर दिया और नियंत्रक स्टाफ की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने हेतु समीक्षा की। अध्यक्ष द्वारा नियंत्रण कार्यालय में मंडल के खण्डों पर कार्यरत नियंत्रक स्टाफ से फीड बैक प्राप्त किया और उनके ज्ञान की परख की। नए नियंत्रण कक्ष में उन्नत सुविधाओं पर प्रस्तुति के दौरान झाँसी-बीना सेक्शन के लिए नए नियंत्रण कक्ष में स्वचालित ट्रेन ट्रैकिंग की गई तथा नई तकनीक की सहायता से स्वचालित चार्टिंग का कार्य देखा गया। इस दौरान नए नियंत्रण कार्यालय की विशेषताओं से सम्बंधित प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया गया।

इसके उपरान्त उन्होंने सभी अधिकारीयों के साथ बैठक कर ट्रेन सञ्चालन से सम्बंधित संरक्षा बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक उपरान्त मंडल रेल कार्यालय में स्थित गार्डन में अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक उपेन्द्र चंद जोशी द्वारा पर्यावरण को हरित रखने का सन्देश देते हुए पौधा रोपण किया गया। मंडल कार्यालय से प्रस्थान कर अध्यक्ष द्वारा संयुक्त क्रू (ड्राईवर/गार्ड) लॉबी का निरीक्षण किया। क्रू स्टाफ को काउंसिल करने तथा अपडेट कराने हेतु लगाये गए विभिन्न उपकरण, अध्ययन हेतु स्क्रीन- विडियो के माध्यम से ज्ञान वर्धन आदि सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

उन्होंने ड्यूटी पर आने-जाने वाले स्टाफ से इंडिविजुअल तथा ग्रुप इंटरेक्शन किया उनसे फील्ड वर्किंग में आने वाली परेशानियों का संज्ञान लिया तथा प्रदान की जा रही सुविधाओं को परखा और बढ़ोतरी के निर्देश दिए, तथा स्टाफ द्वारा दिए गये सुझावों जैसे ब्रेकयान में स्पीडो मीटर, इंजन में एयर कंडीशनर, टॉयलेट, डॉग बॉक्स डिजाईन में परिवर्तन आदि को नोट कर शीघ्र कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया। जया वर्मा ने कहा कि आप लोग के सहारे ही रेलों का सञ्चालन किया जाना संभव हो रहा है अत: आप के द्वारा मिले सुझाओं पर हम मिशन मोड़ पर रखते हुए शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

इसके पश्चात् उन्होंने गाड़ी संख्या 12173 उद्योग नगरी एक्सप्रेस के सामान्य कोच में बैठे यात्रियों से कोच में जाकर बात-चीत कर फीड बैक लिया। इसके उपरान्त उन्होंने रिज़र्व लाउन्ज में वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन के पुनर्विकास के ले-आउट का अवलोकन किया तथा पॉवर पोइंट प्रेसेंटेशन के माध्यम से भावी स्वरुप का विजुअल देखा। इसी क्रम में स्टेशन पर मौजूद प्रेस और मीडिया कर्मियों से वार्ता की। स्टेशन से प्रस्थान कर सीआरबी एवं महाप्रबंधक आरआरआई केबिन पहुंचे जहाँ पर उन्होंने पिछले फैलियर के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उनकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सम्पूर्ण व्यवस्था रखने की हिदायत दी।

इस दौरान उन्होंने आरआरआई बिल्डिंग का पूर्ण निरीक्षण कर उपस्थित सभी अधिकारिओं को आवश्यक निर्देश दिए। इसके उपरांत सीआरबी द्वारा रनिंग रूम का बारीकी से निरिक्षण किया गया, इस दौरान रनिंग रूम में उपस्थित लोको पायलट एवं ट्रेन गार्ड से बात कर उन्होंने खाने की गुणवत्ता, चादर-गद्दा, पानी की व्यवस्था, ड्यूटी के घंटों आदि से सम्बंधित फीडबैक लिया।

रनिंग रूम के विस्तृत निरीक्षण उपरान्त सीआरबी ने मेल ट्रेन लोको पायलट रामकुमार से भेंट की। उनके आग्रह पर वृक्षारोपण किया। मंडल में रामकुमार 2000 से अधिक पौधे रोपित करने तथा उनके निरंतर रख रखाव हेतु चर्चा में बने रहते हैं। इस बात से प्रभावित होकर सीआरबी ने रामकुमार को 5 रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की।

रनिंग रूम के निरीक्षण उपरान्त सीआरबी एवं महाप्रबंधक ने मंडल रेल कार्यालय में सभी ब्रांच अधिकारियों के साथ मंडल में चला रही परियोजनाओं पर सघन चर्चा की। साथ ही ट्रेड एसोसिएशन व यूनियन पदाधिकारियों से भी भेंटवार्ता की। बैठक उपरान्त सीआरबी एवं महाप्रबंधक ने रेल कोच नवीनीकरण कारखाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कारखाने की विभिन्न शॉप्स एवं अन्य तकनीकी उपकरण का अवलोकन किया तथा उनकी कार्यप्रणाली की परख की।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी, मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा, प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सिग्नल आधुनिकीकरण रेलवे बोर्ड संदीप माथुर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रेलवे बोर्ड अंशू पाण्डेय, प्रमुख मुख्य इंजिनीयर एस सी जैन, पीसीएमई अनिमेष कुमार सिन्हा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, उप मुख्य सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर (पीयू) अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (परिचालन) शिवम श्रीवास्तव सहित सभी ब्रांच अधिकारी निरीक्षक व स्टाफ उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story