नाथ महोत्सव शुरू, 07 मार्च को होगा डमरू वादन
बरेली, 06 मार्च(हि.स.)। महाशिवरात्रि से पूर्व शहर में नाथ महोत्सव के कार्यक्रम प्रारम्भ हो गए हैं। कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केशव कृपा स्थित कार्यालय पर भारत माता की आरती का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संघ के विभाग प्रचारक धर्मेद्र भारत और महापौर डा.उमेश गौतम समेत भारी संख्या में राष्ट्रभक्तों ने प्रतिभाग किया।
नाथ महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न संगठनों द्वारा मंदिरों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कई मंदिरों में सुन्दर काण्ड तथा श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। चार दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव के अन्तर्गत छह मार्च को जाने माने बैण्ड सुपर साइको द्वारा बरेली कॉलेज प्रांगण में संगीतमय भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित कलाकार प्रतिभाग किए।
गौरतलब है कि सुपर साइको रॉक बैण्ड अब तक डीजे आधारित कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जाना जाता था, लेकिन अब बैण्ड के संचालकों ने अपने कार्यक्रमों का स्वरूप बदलकर इसे सनातन संस्कृति के अनुरूप ढालने की योजना तैयार की है। इसी के अन्तर्गत साइको बैण्ड का पहला कार्यक्रम नाथ महोत्सव के अन्तर्गत बुधवार को बरेली कॉलेज में आयोजित किया गया। हिन्दू जागरण मंच के तत्वावधान में आनंद आश्रम में गुरुवार को सांय पांच बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
महोत्सव के अन्तर्गत सात मार्च को बरेली कॉलेज के मैदान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरूआत अपराह्न साढ़े तीन बजे से होगी। इस कार्यक्रम में हजारों शिव भक्त डमरू वादन करेंगे। शिव तांडव स्त्रोत के साथ डमरू वादन से उत्पन्न होने वाली ध्वनि से तमाम प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा का नाश हो जाएगा। शिव भक्तों के लिए डमरू आयोजकों द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।
इसके बाद महा शिवरात्रि के दिन आठ मार्च को सप्त नाथ मंदिर परिक्रमा का आयोजन किया जाएगा। यह नाथ परिक्रमा धोपेश्वर नाथ मंदिर से प्रातः साढ़े दस बजे प्रारम्भ होकर तपेश्वर नाथ मंदिर, मणिनाथ,अलखनाथ,त्रिवटी नाथ,बनखण्डी नाथ मंदिर होते हुए पशुपति नाथ मंदिर पर शाम को लगभग साढ़े आठ बजे पहुंचेगी। यहां महा आरती के आयोजन के बाद यात्रा का विश्राम होगा। नाथ नगरी के सात नाथ मंदिरों के लगभग 32.5किलोमीटर लम्बे मार्ग पर शिव भक्त पैदल परिक्रमा करेंगे।
केशव कृपा स्थित संघ कार्यालय पर आयोजित भारत माता की आरती में महानगर प्रचारक मयंक साधु, विभाग प्रचार प्रमुख धर्मेंद्र, कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि के विभाग संयोजक विवेक कुमार, डा. प्रमेंद्र महेश्वरी, प्रथू, विनय कृष्ण, शेखर, हेमंत आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक गंगवार/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।