मेरठ रोड पर भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा को भव्य रूप देगा निगम

आरआरटीएस अधिकारियों संग नगर आयुक्त बनाएंगे योजना
- चौधरी चरण सिंह पुस्तकालय के जीर्णोद्धार हेतु सभी दलों ने संयुक्त रूप से नगर आयुक्त से की मुलाकात
गाजियाबाद, 18 मार्च (हि.स.)। मेरठ रोड के सौंदर्य करण तथा मेरठ रोड तिराहे पर स्थित चौधरी चरण सिंह पुस्तकालय के जीर्णोद्धार के लिए गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय पर सभी दलों के नेताओं तथा शहर के प्रमुख निवासियों ने नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक से मुलाकात की गई। जिसमें आरआरटीएस द्वारा मेरठ रोड पर किए जा रहे सौंदर्य करण के कार्य में तेजी तथा भव्यता प्रदान करने के लिए चर्चा की गई।। मौके पर नरेंद्र कुमार चौधरी मुख्य अभियंता निर्माण भी उपस्थित रहे। जिनको नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण करते हुए दो दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया साथ ही कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गएl
Also Read - जींद : बीते सीजन से कम आई इस बार कपास की फसल
मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि मेरठ रोड तिराहे पर रैपिड रेल टीम के द्वारा कार्य किया जा रहा है । जिसमें शहर वासियों द्वारा मेरठ रोड तिराहे को भव्यता प्रदान करने की मांग की जा रही है जिसमें भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा को भी भव्यता देने के लिए मांग की जा रही है। जिस पर नगर आयुक्त के दिए गए निर्देश के क्रम में आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, मौके पर निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी, मेरठ रोड तिराहे पर स्थित चौधरी चरण सिंह पुस्तकालय का भी नया स्वरूप देने की मांग की जा रही है जिसका सभी दलों के नेताओं ने ज्ञापन दिया हैl
नगर आयुक्त ने बताया कि भारत रत्न चौधरी चरण सिंह सर्व वर्ग के नेता रहें जिनके सम्मान में कई शहर वासियों द्वारा बार-बार मेरठ रोड तिराहे बनी चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति को भव्यता तथा सुंदरता प्रदान करने की मांग की जा रही है। इसी क्रम में आज भी समाज के लोगों ने मुलाकात की जिस पर जनप्रतिनिधियों के विशेष सहयोग से कार्यवाही अमन में लाई जाएगी। संबंधित टीम को मौके पर निरीक्षण करने तथा आरआरटीएस के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैंl
मौके पर लोक दल के नेता अजय प्रमुख ,अरुण चौधरी भुल्लन , चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी, चौधरी तेजपाल सिंह , कांग्रेस के नेता विजय चौधरी भाजपा के नेता प्रताप चौधरी समाजवादी पार्टी के नेता आनंद चौधरी, ,सुनील चौधरी पूर्व पार्षद , सुभाष चौधरी पार्षद ,नवीन चौधरी , भूपेंद्र बॉबी , मनोज चौधरी ,अरविंद बालियान , अरविंद तेवतिया , रॉकी चौधरी ,धर्मेंद्र चौधरी , डॉ राकेश सिरोही , सौरभ डागर , अरुण तेवतिया , सुनील चौधरी जटवाड़ा आदि लोग उपस्थित रहे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली