विश्वविद्यालय में प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित
गोरखपुर, 27 जुलाई (हि.स.)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। कुलपति प्रो.पूनम टंडन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सम्मान पाने वाले छात्रों का स्वागत है। सभी छात्र इसी तरह मेहनत से विश्वविद्यालय का नाम रौशन करते रहे। हमारा अभिभावक, अध्यापक होने के कारण पूरा लक्ष्य होना चाहिए कि हमारे छात्र उन्नति करें।
उक्त कार्यक्रम में इंजीनियरिंग संकाय के अधिष्ठाता प्रो.रवि शंकर सिंह, संस्था के निदेशक प्रो. उमेश यादव, स्वदेश के डॉ राजीव निगम सहित संस्था के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।