देश के शीर्ष 50 विश्वविद्यालयों में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ शामिल
लखनऊ, 29 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय स्तर पर विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में भारत के शीर्ष रैंकिंग विश्वविद्यालयों में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय को सूचीबद्ध किया गया है। यह भारत के सभी संस्कृत विश्वविविद्यालयों में 40वीं रैंक हासिल कर पहली बार सामान्य विश्वविद्यालद्यालयों में सूचीबद्ध होने वाला एकमात्र संस्कृत विश्वविद्यालय है। केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय को प्राप्त कुल अंक 913/1000 हैं, जबकि जेएनयू टॉपर ने 989/1000 प्राप्त किए हैं।
सीएसयू ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, नवीन पाठ्यक्रम, छात्रवृत्ति और प्लेसमेंट प्रदान करके शिक्षण-अधिगम संसाधनों, अनुसंधान और छात्रों के समर्थन में उल्लेखनीय परिवर्तन विगत कुछ वर्षों में किये हैं। विदित है कि एनएएसी द्वारा ए प्लस-प्लस श्रेणी प्राप्त एवं यूजीसी द्वारा ग्रेडेड आटोनामी कैटेगरी-1 प्राप्त यह एक मात्र संस्कृत विश्वविद्यालय है।
केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर के निदेशक प्रो.सर्वनारायण झा ने बताया कि सीयूईटी का फार्म न भर पाने वाले विश्वविद्यालय में प्राक्शास्त्री(10 1), शास्त्री (स्नातक) के लिए निम्नलिखित विषयों-व्याकरण, व्याकरण प्रतिष्ठा न्याय, संस्कृत साहित्य, वेद, फलित ज्योतिष, सिद्धान्त ज्योतिष, बौद्धदर्शन, हिन्दी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, कम्प्यूटर, शारीरिक शिक्षा, योग, पर्यावरण तथा आचार्य (परास्नातक)- व्याकरण, संस्कृत साहित्य, वेद, फलित ज्योतिष, सिद्धान्त ज्योतिष, बौद्धदर्शन, एम.ए. पालि में प्रवेश के लिए परिसरीय प्रवेश-परीक्षा के माध्यम से सीधे प्रवेश पा सकते हैं।
रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। वैसे आचार्य और एम ए पालि के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 5 जुलाई, 2024 है। उपर्युक्त प्रवेश परीक्षा के लिये परिसर की वेबसाइट https://www.csu-lucknow.edu.in में दिये गये लिंक के माध्यम से फार्म भरे जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।