केन्द्रीय कारागार के बंदियों की होगी एसटीआई, एचआईवी, टीबी व हेपेटाइटिस की जांच
वाराणसी, 04 दिसम्बर (हि.स.)। शिवपुर स्थित केन्द्रीय कारागार में सोमवार को उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियत्रंण सोसाइटी की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में इन्टीग्रेटेड एसटीआई (सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज), एचआईवी (ह्युमन इम्यूनडिफिशिएंशी वायरस), टीबी (क्षयरोग) तथा हेपेटाइटिस से बचाव के लिए जानकारी दी गई।
कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक राधा कृष्ण मिश्रा ने बन्दियों को यौन जनित रोगों, एचआईवी, टीबी, सिफ़लिस तथा हेपेटाइटिस से बचाव की जानकारी दी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी ने बन्दियों को नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराने, कारागार चिकित्साधिकारी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्शित औषधियों का नियमित रूप से सेवन करने की सलाह दी। चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक ने बताया कि कारागार के करीब 1800 बंदियों की टीबी, एचआईवी, हेपेटाइटिस बी व सी की जांच व स्क्रीनिंग की जाएगी।
इसके साथ ही स्वास्थ्य टीम के द्वारा इन बीमारियों के बारे में जागरूकता देने के साथ ही आवश्यक परामर्श भी दिया जाएगा। जिला एचआईवी/एड्स नियंत्रण/क्षय रोग अधिकारी डॉ. पीयूष राय ने बताया कि कारागार में विशेष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया। इस विशेष शिविर में बंदियों की टीबी, एचआईवी सहित अन्य स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य जांच कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। शिविर में क्षेत्रीय कार्यक्रम अधिकारी सुधा झा, मनीष कुमार सिंह, जेलर सूबेदार यादव, डीपीटीसी विनय मिश्रा, फार्मासिस्ट संदीप खरे, आईसीटीसी काउंसलर अरविंद सिंह, एलटी अखिलेश कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट अवनीश श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।