लखनऊ में मिठाई की दुकान पर केंद्रीय जीएसटी की टीम ने छापा मारा
Mar 13, 2025, 16:41 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
लखनऊ, 13 मार्च (हि.स.)। शहर की सबसे मशहूर मिठाई की दुकान छप्पन भोग पर बुधवार को केंद्रीय जीएसटी की टीम ने छापा मारा। हालांकि कुछ देर बाद काउंटर ग्राहकों के लिए खोल दिए गए।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कैंट स्थित छप्पन भोग की दुकान पर केंद्रीय जीएसटी की टीम ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान टीम ने दुकान से महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डाटा जब्त किया। नोटिस भी जारी किया गया है। कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए यह कार्रवाई की गई है। हालांकि इसे लेकर अभी तक जीएसटी और दुकानदार की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। कुछ देर बाद काउंटर ग्राहकों के लिए खोल दिए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

