केंन्द्र सरकार के बजट में बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों की घोर उपेक्षा : कांग्रेस
लखनऊ, 23 जुलाई (हि.स.)। केंद्र सरकार का बजट सिर्फ हवा हवाई और किताबी है। बजट में बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों की घोर उपेक्षा है। लाेकसभा चुनाव-2024 में भाजपा की सीटेंं घट गई हैं, इसकी वजह से वह युवाओं और आम आदमी से अपनी कुंठा बजट में निकाल रही है। इस बजट में जनता की किसी भी वर्ग को राहत नहीं है। यह प्रतिक्रिया कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने केन्द्र सरकार का बजट पेश होने पर दी।
उन्होंने कहा कि आज के बजट से भी देशवासियों को निराशा हाथ लगी है, मोदी सरकार ने पिछले 10 साल की तरह आज का बजट भी हवा हवाई पेश किया है। इसमें बेरोजगारी और महंगाई पर कोई ध्यान सरकार ने नहीं रखा। इससे यह भी पता चलता है कि भाजपा मोदी सरकार के लिए जो उनके कुछ चुनिंदा उद्योगपति दोस्त ही महत्त्वपूर्ण हैं, जिन पर महंगाई का कोई फर्क नहीं पड़ता। वह सिर्फ उन्हीं के लिए काम करने को गंभीर है, देश के आम आदमी, किसानों युवाओं के लिए मोदी सरकार को कोई चिंता नहीं है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यह बजट भी खोखला साबित हुआ है, जिसमें की गई घोषणाएं बाद में गायब हो जायेगी। बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है, भारत के इतिहास में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर 9.2 प्रतिशत है, लेकिन सरकार ने विनिर्माण क्षेत्र में कोई ध्यान नहीं दिया। कृषि , निर्माण और गिग इकोनॉमी के क्षेत्र में भी ध्यान नहीं दिया। केन्द्र सरकार के सरकारी विभागों 23 लाख से ज्यादा नौकरियां खाली पड़ी हैं, लेकिन लोगों को पेपर लीक के अलावा कुछ नहीं मिल रहा। इस बार के बजट में खाली पड़े पदाें काे भरने को लेकर कोई ठोस प्रबंध और आश्वासन सरकार ने नहीं किए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।