बुजुर्गों के कल्याण के लिए संकल्पित है केंद्र व राज्य सरकार: अनुप्रिया
- 2389 लाभार्थियों को किया गया 9466 सहायक उपकरणों का वितरण
मीरजापुर, 15 फरवरी (हि.स.)। राजकीय इंटर कालेज महुवरिया के प्रांगण में गुरुवार को आयोजित सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत सहायक उपकरण वितरित किया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सहकारिता न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने वर्चुअल माध्यम से उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा है कि आजादी के 75 वर्षों में हमारे बुजुर्गाें की यदि किसी ने चिंता की है तो वह हैं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। उनकी सरकार ने बुजुर्गजनों का ख्याल रखा है। सरकार ने देश के कोने-कोने में 60 वर्ष के ऊपर के गरीबी से जूझ रहे बुजुर्गाें की सुधि लेते हुए देश के 47 अलग-अलग स्थानों पर ऐसे कैंप का आयोजन किया है, जहां कैंप के माध्यम से सहायक उपकरण का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मीरजापुर में दो हजार 389 लाभार्थी बुजुर्गाे को 9466 विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण वितरित किए गए। इसकी कीमत एक करोड़ 23 लाख रुपये है। केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती पटेल ने भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सीएमडी व जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि उनका निरंतर प्रयास रहा है कि जनपद का चहुंमुखी विकास कराने के साथ ही हर जरूरतमंद की जरूरतों को भी पूरा किया जाए। इसी कड़ी में यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।