मध्य वायु कमान ने किया भूतपूर्व सैनिक मिलन समारोह का आयोजन

मध्य वायु कमान ने किया भूतपूर्व सैनिक मिलन समारोह का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
मध्य वायु कमान ने किया भूतपूर्व सैनिक मिलन समारोह का आयोजन


प्रयागराज, 24 जनवरी (हि.स.)। भूतपूर्व सैनिकों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझना एवं आवश्यक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यालय मध्य वायु कमान द्वारा प्रयागराज के तीनों सेनाओं के सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के साथ एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

गणतंत्र दिवस से पूर्व, सर्विस के प्रति भूतपूर्व सैनिकों की निःस्वार्थ समर्पण भावना एवं बलिदानों का सम्मान करने के लिए बुधवार को एयर मार्शल आर जी के कपूर, वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ, मध्य वायु कमान एवं डॉ. सुनीता कपूर, अध्यक्ष, वायु सेना परिवार कल्याण संघ (क्षेत्रीय) ने भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों से वार्तालाप किया। इस दौरान उन्होंने सर्विस के प्रति भूतपूर्व सैनिकों द्वारा दिये गये योगदानों के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त किया।

रक्षा मंत्रालय के विंग कमाण्डर व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी समीर गंगाखेडकर ने बताया कि समारोह के दौरान एयर मार्शल ने बताया कि “सर्विस ऐट डोर” की अवधारणा स्वरूप, मध्य वायु कमान के अधीन सभी स्टेशनों में ‘स्पर्श’ सर्विस सेंटर स्थापित किये गये हैं, जो प्रभावीपूर्ण तरीके से समस्याओं का निराकरण प्रदान कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story