गेहूं की अधिक खरीद करने वाले केंद्र प्रभारी होंगे पुरस्कृत

गेहूं की अधिक खरीद करने वाले केंद्र प्रभारी होंगे पुरस्कृत
WhatsApp Channel Join Now
गेहूं की अधिक खरीद करने वाले केंद्र प्रभारी होंगे पुरस्कृत


मीरजापुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में गेहूं क्रय बढ़ाने के लिए केंद्र प्रभारियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्हें 2500 रुपये नकद, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

आयुक्त सौरभ बाबू की ओर से मंगलवार को जारी जानकारी के अनुसार साप्ताहिक सर्वाधिक खरीद, संचयी खरीद, साप्ताहिक ग्रेडिंग व्यवस्था के तहत पूरे क्रय सत्र में सर्वाधिक खरीद करने वाले केंद्र प्रभारियों को सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक मंडल में प्रति सप्ताह सर्वाधिक खरीद करने वाले दो क्रय केंद्र प्रभारियों को सम्मानित किया जाएगा। साप्ताहिक पुरस्कार मंडल स्तर पर मंडलायुक्त प्रदान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story