गन्ना क्रय केंद्र प्रभारी किसानाें से कर रहा था वसूली, डीएम ने लगाई फटकार

WhatsApp Channel Join Now
गन्ना क्रय केंद्र प्रभारी किसानाें से कर रहा था वसूली, डीएम ने लगाई फटकार


रूपापुर चीनी मिल प्रबन्धक को कार्रवाई करने के दिए निर्देश

फर्रुखाबाद, 7 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी रूपापुर गन्ना क्रय केंद्र पर अव्यवस्थाए देख नाराज हो गए। यहां किसानाें से वसूली की जा रही थी। उन्होंने केंद्र प्रभारी को जम कर फटकार लगाई।

रविवार शाम डीएम शमसाबाद में स्थित विरिया टांडा रूपापुर चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र का निरीक्षण करने पहुंच गए। निरीक्षण में किसानों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि क्रय केंद्र पर लोडिंग - अनलोडिंग के प्रति ट्राली 200 रु लिए जा रहे है। जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी जताई व रूपापुर चीनी मिल प्रबन्धक से दूरभाष पर बात की। चीनी मिल प्रबन्धक ने बताया कि ऐसा कोई चार्ज नहीं लगता है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी चार्जेज को डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाये और अगली बार अगर गन्ना किसानों से रुपये लेने की शिकायत मिली तो प्रभारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

Share this story