‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ दिवस के शताब्दी वर्ष की शुरुआत

WhatsApp Channel Join Now
‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ दिवस के शताब्दी वर्ष की शुरुआत


प्रयागराज, 09 अगस्त (हि.स.)। ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग में काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में काकोरी घटना में शामिल शहीदों को याद करते हुए कार्यक्रम किया गया। मुख्य वक्ता प्रो. नीना शुक्ला ने स्वतंत्रता संग्राम और युवाओं की भूमिका, भारत की तत्कालिक सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था, क्रांति की विचारधारा, क्रांतिकारियों की ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ काकोरी जैसी अन्य घटनाओं पर प्रकाश डाला।

इसके साथ ही उनके द्वारा सम्पादित समाचार पत्र-पत्रिकाओं का उल्लेख किया, जिन्होंने जनमानस में क्रांति का भाव भरने का कार्य किया। प्रो.नीना शुक्ला ने वैश्विक घटनाओं और उसकी भारतीय उपमहाद्वीप के क्रांति की घटनाओं पर प्रभाव का सम्बंध भी स्थापित किया। प्रो.नीना शुक्ला का स्वागत विभाग की संयोजक प्रो.रचना सिंह ने किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न चरणों और स्वतंत्रता समर में क्रांतिकारियों की भूमिका पर प्रकाश डाला।

अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आनंद शंकर सिंह ने की। उन्होंने काकोरी घटना के संदर्भ में भारत के स्वतंत्रता समर के उन तमाम शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शहीदों के बलिदान और योगदान पर प्रकाश डाला। प्रो. आनंद शंकर सिंह ने क्रांतिकारियों की भूमिका एवं उसकी प्रासंगिकता पर भी बल दिया।

अंत में प्रो. धीरज चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए काकोरी घटना को रोचकता के साथ रखते हुए तमाम उन अनछुए पहलुओं का भी उल्लेख किया जो अभी तक मुख्यधारा के इतिहास लेखन से अछूता रहा है। कार्यक्रम में अन्य सहयोगी डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. रेफाक अहमद एवं भगत नारायण महतो उपस्थित रहे। संचालन विभाग की शोध छात्रा सौम्या सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के अमित कुमार, सौम्या सिंह, ज्योति तिवारी, ओमप्रभा, समीक्षा राय, कुंवर फतेह बहादुर, आलोक कुमार, हिमांशु त्रिपाठी, पवन सिंह, आदि शोधार्थियों ने योगदान दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story